इस ब्लॉग का कोई उद्देश्य नहीं है और ना ही ये समाज के उद्धार के लिए बनाया गया है |
यहाँ आप को किस्से कहानियाँ कविताएं व्यंग तर्क या यूँ ही की गई बातें भी मिल सकती हैं वो बिना कोई अतरिक्त शुल्क चुकाए , आयें पढ़े दोस्तों को भी पढ़ायें
कुछ कहना चाहते हैं तो कह सकते हैं और चाहते हैं की आप की कही बातें कहानियां किस्से ब्लॉग पर छापें तो आप भी भेज सकते है अपना सामन इनबॉक्स में , या फिर अपना ब्लॉग भी बना सकते हैं मुल्क आज़ाद है भाई !
Thursday, 9 June 2016
जगजीत सिंह-नाम ही काफ़ी है
हम लबों से कह ना पाए उनसे हाल -ऐ -दिल कभी और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज़ है | गीतकार - निदा फाज़ली गायक - जगजीत सिंह संगीतकार - जतिन -ललित सुनिये , समझिये फिर सुनिये और बस सुनते जाइये क्यूंकि इस से बेहतर कुछ नहीं हो सकता
No comments:
Post a Comment