हिन्दी के लेखक नाराज हैं कि अच्छे कवि
कहाँ हैं?
सारे अच्छे कवि अभी व्यस्त हैं।
एक अच्छा कवि व्यस्त है सरकार के
विश्लेषण में,
एक सरकारी नौकरी की तैयारी में
और एक तैयारी से हारकर प्राइवेट नौकरी
में।
एक अच्छा कवि अभी प्यार में पड़ रहा है
और एक प्यार से उबर रहा है।
एक अच्छा कवि कहीं शराब पीने की तैयारी
में होगा।
और एक अपनी कविताओं पर संशय कर रहा
होगा।
एक अच्छा कवि कवियत्री है और फेमिनिस्ट
भी।
एक अच्छा कवि प्रकाशित हो गया है पर अब
वो उतना अच्छा नहीं रहा।
और अब अगर एक और अच्छा कवि मिल भी जाए
तो क्या। सिर्फ एक अच्छे कवि से कुछ नही होगा।
----चिराग़ शर्मा
No comments:
Post a Comment