Thursday, 2 March 2017

' तो ' - चिराग़

दिल की दिल में रह गई तो,
अगर बात न कह गई तो?

कह कर भी न समझ पाई तो,
शर्म नहीं, उबकाई तो?

मेरे साथ जो चलती गई,
वो न हुई, परछाई तो?

वो आके पहलू में बैठ गई,
ये झूठ न हो, सच्चाई तो?

रात तो संग में बीत गई,
जिंदगी बीत न पाई तो?

             -----चिराग़ शर्मा 

Wednesday, 1 March 2017

हंगामा है क्यों बरपा - मुक्ता

देशद्रोह का जो रोना रो रहे हैं
क्या वो सच्चे देश भक्त हैं ?
खुलेआम दी जा रही रेप की धमकी 
कहते है मेरे देश का कानून बहुत सख्त है !

लेफ्ट और राईट में उलझी है देश की राजनीति 
हर बात पर सब देते है प्रतिक्रया बड़ी तीखी 
बयानबाजी से अगर बदल जाती देश की स्थिति
तो इतनी धीमी नहीं होती विकास की गति ,
सुनते-सुनते थक गयी है देश की जनता

सिर्फ वार-पलटवार करने से देश नहीं चलता 
वैसे तो है मिली हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता 
फिर मन की बात कहने पर 
हंगामा है ये क्यों बरपा !

      
                    -----मुक्ता भावसार

Monday, 27 February 2017

ख़ामोशी - मुक्ता

कैसा हो गर हम सब गूँगे हो जाएं
ख़ामोशी ही कहें और ख़ामोशी ही सुन पाएं
क्योंकि मेरे हिसाब से ख़ामोशी लोगों को एक कर देती है ,
ठीक उसी तरह जैसे रात में सारे भेद मिटा देती है
दूरियां ख़त्म हो जाती है और सब करीब हो जाते है ,
रौशनी आते ही सब को अलग-अलग कर देती है 
ठीक वैसे ही बोलने पर भी लोग बट जाते है ,
हम बोलेंगे तो अपना नाम बताएंगे और फिर जातियों में बट जाएंगे |

बातचीत का सिलसिला जब आगे बढ़ेगा, हम शहर और संस्कृति की बात करेंगे 
और फिर हम क्षेत्र और धर्मों में तोड़ दिए जाएंगे  ,
कभी जब मुश्किल होगा समझना बलियों को, हम भाषा में विभाजित हो जाएंगे
इसलिए बेहतर है हम फिर खामोशी में बात करें
ताकि हम बाटे ना जा सके धर्म,जाति और क्षेत्रों में ,
जब पूछा जाए कौन हो ? तो दिखा सकें
उंगलियों से हिंदुस्तान का नक्शा !
और बता सकें यही है हमारी पहचान

हमारी एकता |


                            -----मुक्ता भावसार

Sunday, 26 February 2017

अधूरा इश्क़ - मुक्ता

मैं लिखती रही,मिटाती रही
अधूरे इश्क़ की ख्वाहिशें,
कितने ही दिन तन्हा बीते
कितनी ही रातें तन्हा जीए,
दीवारों से दिल का दर्द कहे
छत से करें शिकायतें ,
काली घनी रात आकर नींद से मेरे कहे
आँख बंद कर ले ओ बावरी ! पिया तुझे तेरे भूल गए
चल तुझे निन्दियाँ बुलाएँ
ख्वाब कुछ नए दिखाएँ,

उस बावरी का जी ना माना
कहा, सारी रात जागेगी ये अँखियाँ मेरी
पिया ही है ख्वाब मेरे
पिया ही है निन्दियाँ मेरी  ।


                ------ मुक्ता भावसार 

Friday, 17 February 2017

चन्द लम्हे - मुक्ता

आज टूट गया मेरे दिल का वहम
ऐसा लगा जैसे सदियों के बाद नींद से जागे हो हम

ख्वाबों की दूनिया जब छूटी
लगा के जैसे साँसे टूटी,

ये सच है कि तुम थे बेहद ख़ास
लेकिन थे बस एक ख्वाब
क्यों ख़्वाबों को हकीकत समझा
क्यों रिश्ता तुझसे अटूट जोड़ा ,

ख़्वाब दिखाना नहीं था तुम्हारा दोष
सच मान लेना था बस मेरी खता ,

अब अपनी ही पहचान खो गयी है
तुझे भूलने की चाहत में ज़िन्दगी खर्च हो रही है ,

ना चैन से जाग पा रहे हैं
ना सुकून की नींद आ रही है ,

चन्द लम्हों का साथ तेरा, मेरी ज़िन्दगी पर भारी है ।
चन्द लम्हों के साथ में क्यों मैंने  ज़िन्दगी अपनी हारी है
क्यों ज़िन्दगी अपनी हारी है ।


                        -----मुक्ता भावसार
         


Thursday, 16 February 2017

उदासी - मुक्ता

उसने मुझसे कहा 
मैंने देखि हैं तुम्हारी कई तस्वीरें 
तुम्हारी मुस्कराहट सुकून देती है ,

लगता है कि जीने की वजह है तुम्हारे पास 
तुम्हें अपनी मुस्कान से 
मुर्दा हो चुके लोगो में जान डालनी है ,
बताना है कि सिर्फ दुःख और दर्द का नाम नहीं जीवन
खिलखिला कर हंसना भी ज़िन्दगी जीने की वजह है ।

मैंने तुम्हे कभी उदास नहीं देखा 
खुश रहना और खुशियाँ देना तुम्हारे मिजाज में है ,
पर सोचता हूँ तुम उदास नहीं दिखती हो 
पर गहरी उदासी लिखती हो ,
जैसे कर दी हो किसी के नाम तुमने अपनी हर मुस्कान 
और सीख ली हो अदाकारी चेहरे पर चेहरा सजाने की ,
अपने किरदार को संजीदा ढंग से निभाने की
कहो तुम इतनी उदासी क्यों लिखती हो ?

मैंने कहा मैं उदासी को मुस्कराहट में छिपाने का हुनर रखती हूँ 
जब उदास नहीं दिखती तब बेहद उदास होती हूँ
और सच कहु मैं कभी उदास नहीं दिखती हूँ ।

                                      ------मुक्ता भावसार
   

Monday, 13 February 2017

बस तुमको सोचता हूँ - चिराग़

आज जल्दी उठ गया हूँ,
कब से तुमको सोचता हूँ।
आज तुमसे मिल न पाया,
कर लिया सब कुछ न भाया।

कैसे ये दिन कट रहा है,
खाई सा है पट रहा है।

सोचता हूँ सोयी होगी,
ख्याल में कुछ खोयी होगी,

सोचता हूँ जागी सी होगी,
दौड़ती भागी सी होगी।

सोचता हूँ टहल रही है,
चाय भी उबल रही है,
फोन में चलते हैं गाने,
सुनाती होगी किस्से फसाने।

अब सोचता हूँ थम गई हो,
आईने में रम गई हो।
बिस्तर का एक कोना,
और ना किसी का पास होना।

सोचता हूँ शाम है अब,
होगा किसी से काम अब,
बाल तुमने बांधे होंगे,
रंग ओढे सादे होंगे।

सोचता हूँ,
साथ किसके चलती होगी,
किसके जैसा ढलती होगी।

सोचता हूँ रात है अब,
सिर्फ रहे जज्बात हैं अब।
खुद को तुमने संवारा होगा,
एक चेहरा उतारा होगा।

सोचता हूँ पास आऊं,
या कि बस अब याद आऊं।

                        ------------ चिराग़ शर्मा


Friday, 27 January 2017

छोटा सा आईना - मुक्ता

मैंने आईना बदलने को कहा था तुमने शख्स ही बदल दिया 

अगर एक लम्बे अरसे बाद फ़ोन स्क्रीन पर वो नाम नजर आए जिससे आपका गहरा नाता रहा हो , लेकिन अब वो शख्स आपकी जिंदगी में महज़ ख़ामोशी से सिवा कुछ नहीं रहा  | ख़ामोशी भी इसलिए क्योंकि जब कोई नहीं होता तो अकसर आप उसी से बात करते हैं | चाहे तकलीफ हो या दिल को तसल्ली देने वाली कोई बात | वैसे भी ख़ामोशी से बातें करना सबसे बेहतर है , वो आपकी हर बात सुनती है बिना किसी शिकायत और सलाह के |

करीब 1 साल और कुछ ही महीने हुए होंगे , अविका और आदित्य के बीच फासलों को आए हुए  | अपनी मोबाइल स्क्रीन पर आदित्य का नाम देख कर अविका चौंक गयी | दिल जोर-जोर से धड़क रहा था | हाथों में इतनी हिम्मत नहीं रही थी कि फ़ोन रिसीव कर सके | हाथों में मोबाइल भी उतना ही भारी लग रहा था , जितना की दिल था | शंकाओं और उम्मीदों से लबरेज दिल | आखिरकार उसे मेरी याद ही गयी , मेरी उम्मीद का धागा आज सार्थक हो गया है , मेरे जीत हो गयी , वो मुझे फिर बुलाना चाहता है अपनी ज़िन्दगी में | उम्मीदों से भरा दिल अचानक शंकाओं में तबदील हो जाता है , कही कोई अनहोनी तो नहीं हुई , अगर कोई अच्छी खबर सुनानी होती तो वो रात तक इंतजार कर लेता | हे  ईश्वर ! सब कुछ कुशल मंगल हो | डर और उम्मीद के साथ अविका फ़ोन रिसीव करती है | जब फ़ोन किसी ऐसे शख्स का हो जहाँ औपचारिकता की कोई जगह नहीं हो तो HELLO और Hi  की जगह सीधे दिल के जज्बात ही निकलते हैं | 

यही हुआ , अविका का पहला सवाल सब ठीक तो है ? आदित्य के जवाब ने राहत दी हाँ सब ठीक है |
अविका - आज इतने महीनों बाद  , कहो तो साल, महीने, दिन और घंटों का हिसाब करके बता दूँ और फिर पूछा कैसे याद आयी ?
आदित्य- तुम बिलकुल नहीं बदल सकीं आपने आप को |
अविका- अगर बदल देती तो कैसे रहती तुम्हारी अविका , खैर छोड़ो मेरी बेमतलब की बातें तुम सुनना कब पसंद करते हो , कहो कैसे याद किया ?
आदित्यकुछ कहना था , या ये कि कुछ बताना चाहता था |  मैंने अपनी ज़िन्दगी का फैसला ले लिया है | शादी तय हो गयी है मेरी , लड़की इंजीनियर है | नाम है निशा |
अविका को ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो और अब बचने की कोई उम्मीद नहीं है | मानो बस एक ही रास्ता बचा हो ज़िन्दगी को मौत के हवाले कर दो और अपने अंत के खुद गवाह बनो | लेकिन फिर भी जुबान से लफ्ज़ बिखेरने की हिम्मत जुटाते हुए अविका कहती है
अविका - मुबारक हो |
आदित्य- मुझे लगता है तुम्हें भी ज़िन्दगी में आगे बढ़ जाना चाहिए | ज़िन्दगी वैसे भी चलने का ही नाम है |

(अविका कुछ कहती नहीं पर खुद ही को जवाब देती है | अगर ज़िन्दगी आगे बढ़ने का ही नाम है तो फिर मैं तनहाई के साथ आगे बढ़ूँगी | तुम्हारी जितनी कमजोर नहीं जो किसी के सहारे की जरूरत महसूस हो | तुम हमेशा से कायर थे | पहले दुनिया के डर से मेरा हाथ छोड़ा और अब अपनी तनहाई के डर की वजह से किसी का हाथ थाम रहे हो | खैर किसी जिस्म की जरूरत हो मुझे अपनी ज़िन्दगी को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा नहीं है मेरे साथ | जब अविका के मन की शिकायतों और सवालों पर लगाम लगी तो अचानक ही उसके मुँह से निकल गया )

अविका - कभी कुछ नहीं मांगा , सब कुछ किया जो तुमने चाहा पर आज कुछ मांगूँगी दे देना | डरो मत तुम्हारे दायरे में ही मांगूँगी , जानती हूँ मेरी ख्वाहिशों के जितना देना इतनी तुम्हारी औकात नहीं |
आदित्यमैं अपने गुनाहों की माफ़ी मांग चुका हूँ मांगो किस तरह अपने गुनाहों को थोड़ा कम कर सकता हूँ |
अविकामुझे मिलना है तुमसे एक आखिरी बार और सच में अब ये हमारी आखिरी मुलाक़ात होगी | इसके बाद ना मैं उम्मीद करूंगी और ना ही तुम अपने so called समाज के चश्मे से बाहर निकल कर मुझसे मिलोगे , एक दोस्त की तरह भी कभी नहीं | वैसे भी महबूब की आँखों में इश्क़ ही नजर आता है |
आदित्य - शायद यही दे सकता हूँ तुम्हें कब और कहाँ मिलना चाहती हो |
अविका - उन्हीं चार दीवारों के बीच जहां तुमने मुझे जमाने से छिपा कर हजारों झूठे सपने दिखाए , और हिम्मत एक शब्द सच कर दिखाने की ना थी |
आदित्य - क्यों मिलना चाहती हो वहां, हम कहीं और भी तो मिल सकते है |
अविका - लेकिन में वहीं मिलना चाहती हूँ ,चाहो तो मना भी कर सकते हो , मुझे इनकार सुनने की आदत है, ये तुमसे बेहतर कौन जानता होगा | आज मेरे पास कहने को बहुत कुछ है और तुम खामोश हो | गुनाहगार अकसर खामोश ही तो होता है |
आदित्य - इस इतवार जाना, शायद यही कर पाऊंगा , इसलिए कर रहा हूँ  | बस एक वादा करो मुझे कमजोर नहीं करोगी |
अविका - अजीब हो तुम, तोड़ा तुमने मुझे है और कमजोर भी तुम पड़ोगे, मजाक अच्छा था, फिर भी कोशिश करूंगी |

इतवार के दिन अविका आदित्य के उस घर में मिलने गयी जिसका कोना-कोना उन दोनों के इश्क़ की गवाही देता है | खूँटी पर लटकी टी-शर्ट जिसमें अविका ने ना जाने कितनी तस्वीरें लीं , कॉफ़ी का वो कप जो अविका ने उसे न्यू ईयर पर दिया , वो कढ़ाई जिस पर कई बार हजारों ख्वाहिशें पकाई गयी | वो  बिस्तर पर जिस पर कई बार ख्वाब बुने गए | अपने सपनों के घर का होगा , हम एक कमरा अपनी तस्वीरों से सजाएंगे , जैसे कई सपने जो कभी सच नहीं हुए |  हाँ और बेहद खूबसूरत आईना भी | अविका कमरे में जाती है और आदित्य को बिना ध्यान से देखे , बिना निहारे , कमरे में घुस जाती है , जैसे इस बार वो आदित्य से मिलने आयी ही ना हो | उसे आदित्य से कुछ कहना ही ना हो , वो तो बस यादों के उस कमरे को देखने आयी थी , जो उसके लिए अब जीने का सहारा था | बस एक ही वाक्य कहा था उसने उस वक़्त आदित्य से ,  क्या कुछ सामान ले जा सकती हूँ | आदित्य भी बस हाँ की कह पाया , शायद समझता था अविका क्या सोचती है | फिर एक आईने के सामने अविका लगभग पांच मिनट खड़ी रहती है , और फिर सवाल
अविका - तुमने वो छोटा सा आईना हटा दिया क्या ?
आदित्य - हाँ क्यों ?
अविका - नहीं वो आईना मुझे कभी पसंद नहीं था , मेरी हाइट कम पड़ जाती है, मैं खुद को देख ही नहीं पाती और हमेशा मुझे तुम्हें आवाज़ लगानी पड़ती थी |
आदित्य हाँ , बेहद अच्छे से याद है  मैं भुला कुछ नहीं, बस तुम्हारी तरह संजो कर नहीं रख पाऊंगा , तो अब तुम खुश हो आईना बदल गया | 

अविका - नहीं मैं खुश नहीं , मुझे हर वो आईना पसंद है , जिसमे हम एक नजर आते थे | चाहे वो तुम्हारी बाइक के आगे वाला मिरर हो या वो छोटा सा आईना | वो ही दो आईने थे जिसमें मैंने तुम्हें हमेशा अपने साथ देखा था | तुम मुझे कभी समझ ही नहीं पाए | मैंने तुम्हें आईना इसलिए बदलने को कहा था कि उस बड़े आईने में तुम्हें और मुझे एक साथ पूरा देख सकूँ | सर से लेकर पैर तक , ताकि जान सकूँ हम एक साथ कितने अच्छे लगते हैं | मेरी हाइट तुमसे कितनी कम है | कितनी हील की सैंडिल खरीदनी है ये सब पता कर सकूँ | मैंने तुमने आईना बदलने को कहा था , तुमने तो शख्स ही बदल दिया | और उस पर तुम्हारा सितम तो देखो , कहा शिकायत नहीं करना कभी | अब इस आईने में और तुम्हारी ज़िन्दगी में मेरी कोई जगह नहीं , मगर ध्यान रखना कभी-कभी इस आईने में तुम्हें तुम्हारी गलतियाँ भी नजर आएगी | मैं आज तुमसे नहीं फिर से उन लम्हों से मिलने आयी थी | उस आईने में सच्चाई देखने आयी थी | अब तुम मुझे कभी उस आईने में मेरे साथ नजर नहीं आओगे |

आदित्य - अविका हालात मेरे बस में कभी थे ही नहीं |
अविका - ऐसा कभी नहीं था की हमारी नियति एक नहीं थी | हाथों की लकीरे साथ होने से इनकार कर रही थीं | हमारी नियति तो थी पर तुम्हारी नीयत नहीं , वरना तुम कब जमाने के हिसाब से चले थे

बस अब जाना चाहती हूँ , तुम्हारी इस दुनिया से दूर , कुछ कहना तो नहीं तुम्हें ? 
आदित्यनहीं कुछ नहीं कहना , बस यही कि माफ़ कर दो |
अविका - माफ़ कर दिया |
आदित्य - बोलो कहा छोड़ना है तुम्हें में छोड़ देता हूँ ,ऑटो से जाना पड़ेगा वरना |
अविका - छोड़ तो तुमने काफी समय पहले ही दिया था | बाय
दिल में हजार उलझनों के साथ अविका निकल जाती है अपने तन्हा सफर में, वो सच में नहीं जानती थी उस दिन उसे कहा जाना था | बस खुद को समझाने के लिए तनहाई चाहिए  थी वो चाहे कहीं भी मिल जाए |

                                                                 ----- मुक्ता भावसार