उसने मुझसे कहा
मैंने देखि हैं तुम्हारी कई तस्वीरें
तुम्हारी मुस्कराहट सुकून देती है ,
लगता है कि जीने की वजह है तुम्हारे पास
तुम्हें अपनी मुस्कान से
मुर्दा हो चुके लोगो में जान डालनी है ,
बताना है कि सिर्फ दुःख और दर्द का नाम नहीं जीवन
खिलखिला कर हंसना भी ज़िन्दगी जीने की वजह है ।
मैंने तुम्हे कभी उदास नहीं देखा
खुश रहना और खुशियाँ देना तुम्हारे मिजाज में है ,
पर सोचता हूँ तुम उदास नहीं दिखती हो
पर गहरी उदासी लिखती हो ,
जैसे कर दी हो किसी के नाम तुमने अपनी हर मुस्कान
और सीख ली हो अदाकारी चेहरे पर चेहरा सजाने की ,
अपने किरदार को संजीदा ढंग से निभाने की
कहो तुम इतनी उदासी क्यों लिखती हो ?
मैंने कहा मैं उदासी को मुस्कराहट में छिपाने का हुनर रखती हूँ
जब उदास नहीं दिखती तब बेहद उदास होती हूँ
और सच कहु मैं कभी उदास नहीं दिखती हूँ ।
------मुक्ता भावसार
अति सुन्दर रचना के लिए बधाई
ReplyDelete